Ramgarh: चितरपुर प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को संत शिरोमणि रैदास जयंती धूमधाम से मनायी गयी. इस दौरान चितरपुर, बड़कीपोना, छोटकीलारी, मायल सहित कई जगहों में समारोह का आयोजन कर उनकी पूजा-अर्चना की गयी. कई जगह आकर्षक पंडल का निर्माण भी किया गया था. साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत भजन-कीर्तन व संत रैदास के विचारों को भी प्रस्तुत किया गया. पूजा-अर्चना के पश्चात यहां लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. उधर शाम को बड़कीपोना में बतौर मुख्य अतिथि अनुसूचित जाति उत्थान परिषद के जिलाध्यक्ष मनोज राम व विशिष्ट अतिथि आजसू के वरिष्ठ नेता अमृतलाल मुंडा, मुखिया अरविंद सिंह, पंचायत समिति सदस्य शंभु कुमार, प्रदीप कुमार मौजूद थे. मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि आज सभी लोगों को उनके आदर्शों को अपनाने की जरूरत है. क्योंकि उन्होंने समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने की बात कही. साथ ही उन्होंने गरीब, पिछड़े व शोषितों को उभारने की बात हमेशा करते थे. मौके पर निर्मल महतो, दिलीप रविदास, डॉ चरकु रविदास, उपेंद्र रविदास, शोभा मुंडा, अनिल रविदास, संजय रविदास, संतोष रविदास, रवि, जयचन्द, कुंवर, आशा देवी, कविता देवी, माला देवी, रूपा देवी, अनु कुमारी, कविता देवी, कमल राम, जयप्रकाश, विष्णु, कन्हैया, विकास, गौतम, हरदयाल, आलोक, विजय, किशोर रविदास, बिजय रविदास सहित कई मौजूद थे.
53 वर्षों से मना रहे हैं जयंती
छोटकीलारी के सेवानिवृत्त शिक्षक पुन्नू राम नायक पिछले 53 वर्षों से लगातार संत शिरोमणि की जयंती मना रहे हैं. बुधवार को छोटकीलारी स्थित अपने घर में उन्होंने चित्र पर पूजा-अर्चना की और इनके बताये मार्ग पर चलने का लोगों को संदेश दिया. उन्होंने कहा कि संत रैदास ने समाज में फैले छुआछूत, भेदभाव प ऊंच-नीच को दूर किया. मौके पर पूर्व पंसस गीता देवी, भोला करमाली, कृपाल महतो, रवि नायक, सुदेश महतो, सूर्यांश कुमार, शशि कांत सुमन आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-reaches-marseille-with-emmanuel-macron-pays-tribute-to-freedom-fighter-savarkar/">पीएम
मोदी इमैनुएल मैक्रों के साथ मार्सिले पहुंचे, स्वतंत्रता सेनानी सावरकर को श्रद्धांजलि अर्पित की हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q Twitter (X): https://x.com/lagatarIN google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
Leave a Comment