Ramgarh: चितरपुर राजाबांध के अर्धनिर्मित पंचायत भवन में संत निरंकारी मिशन द्वारा शुक्रवार को खुला सत्संग का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य रूप से रजरप्पा शाखा मुखी दयानन्द प्रसाद शामिल हुए. मौके पर उन्होंने कहा की परमपिता परमेश्वर सबों की रक्षा करते हैं. प्रभु राम की जब कृपा हुई तो बाहुबली बाली को हार का सामना करना पड़ा और सुग्रीव की जीत हुई. अगर आप सतगुरु परम पिता परमात्मा ईश्वर से जुड़ जाते हैं तो ईश्वर की कृपा आप पर हमेशा बरसेगी. कहा कि संत निरंकारी मिशन मानवता का संदेश देता है.
कहा कि सत्संग से आपके जीवन में बदलाव आयेगा. इस अवसर पर कई लोगों ने भजन और गीत प्रस्तुत किये. प्रवचन के बाद खीर का भी वितरण किया गया. मौके पर रामलाल प्रसाद, रीना देवी, सत्येंद्र नायक, तेजलाल नायक, घमाड़ी नायक, संगीता देवी, उषा देवी, रामचरण, संजय साहू, सुबोध महतो, दुखरंजन नायक, रिंकू देवी, शारदा देवी, संगीता देवी नेहा देवी अलासो देवी, गोबिंद रविदास, कमल रविदास, अजय प्रसाद, रजनी देवी, लवली कुमारी, शांति देवी, पदुम देवी, कोयलन नायक, दिवाकर करमाली, आतिश कुमार सहित बड़ी संख्या में सत्संगी शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें – LG के निर्देश पर एसीबी की टीम भाजपा के 15-15 करोड़ रुपये के ऑफर के आरोपों की जांच के लिए केजरीवाल के आवास पर पहुंची
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3