Ramgarh: रजरप्पा प्रोजेक्ट में संत निरंकारी मंडल द्वारा सत्संग का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य रूप से ज्ञान प्रचारिका ललित सूद शामिल हुई. मौके पर उन्होंने कहा कि इस संसार में सभी लोग विशेष बनना चाहते है. शादी विवाह में लोग सज संवर कर जाते है, लेकिन सभी लोग दुल्हन को ही निहारते हैं. ऐसे में आप पर किसी का ध्यान नहीं रहता है. उस समय मैं और अहंकार खत्म हो जाता है. जिसके जीवन में मैं शब्द आता है, वह व्यक्ति दूसरे के बारे में सोच नहीं सकता है. इस युग में लोग दूसरे के जीवन में कमियां ढूंढते है. लेकिन खुद के अंदर नहीं झांकते है. जब ईश्वर की कृपा बरसती है, तो वह विशेष हो जाता है. जिसके जीवन में रब आ जाता है, उसे सब मिल जाता है. संसार में काफी भीड़ है, लेकिन ईश्वर को सब पता होता है की कहां क्या होने वाला है. उन्होंने आगे कहा कि आप सब को गुरु लाया है. आप जब गुरु के चरणों में आते है, तो सुरक्षा कवच में आ जाते हैं. गुरु की रजा में जो रहता है, उसके लिए बंद दरवाजा भी खुल जाता है. कहा कि गुरु को जिसने अपनाया, वह गुरु का विशेष हो जाता है. गुरु ही सबकुछ है. लोक परलोक भी सुखी हो जाता है. इस अवसर पर कई संतों ने भजन और विचार प्रस्तुत किया. कार्यक्रम के अंत में लंगर का आयोजन किया गया. मौके पर शखामुखी दयानंद प्रसाद, उषा सपन नागपाल, रमेश कुमार, बबीता देवी, मंटू, सरिता देवी, शांति देवी, मनोहर पोद्दार, तेज नारायण नायक, कोयलन नायक, अशोक महतो, गम्हारी नायक, अनिता देवी, कलावती देवी, नेहा देवी, रजनी देवी, अरुणा देवी, सुमित्रा देवी सहित कई मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – शिंदे">https://lagatar.in/kunal-kamra-had-to-pay-a-heavy-price-for-taking-a-dig-at-shinde-shiv-sena-workers-vandalised-hotel-where-show-was-held/">शिंदे
पर तंज कसना कुणाल कामरा को पड़ा भारी, शो वाले होटल में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़
रामगढ़: रजरप्पा प्रोजेक्ट में सत्संग का आयोजन

Leave a Comment