Search

रामगढ़ : डीएवी बरकाकाना में सावन महोत्सव का आयोजन

Ramgarh : डीएवी बरकाकाना परिवार की ओर से शनिवार को सावन महोत्सव का आयोजन किया गया. इसमें महिला शिक्षिकों सहित प्रेरणा महिला मंडल के सदस्यों ने हर्सोल्लास के साथ भाग लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए स्कूल प्राचार्या सह क्षेत्रीय अधिकारी डॉ उर्मिला सिंह ने कहा कि कई भारतीय संस्कृति और परंपरा है. सावन मास में जब हम संस्कृति के नजदीक होते हैं तभी हम प्रकृति के भी नजदीक होते हैं. हमारी संस्कृति प्रकृति से पूरी तरह से जुड़ी होती हैं. इस दौरान महिलाओं ने सावन से जुड़े कई पारंपरिक गीत गाये साथ ही सावन झूला झूले. मौके पर भगवान भोलेनाथ की स्तुति एवम वंदना की गई. एक दूसरे को मेहंदी लगाई गई. कार्यक्रम के दौरान सावन क्वीन का भी चयन किया गया. ताज पहनाकर उन्हें सम्मानित किया गया. अंत में सावन के बधाइयाँ के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. इसे भी पढ़ें :रांची">https://lagatar.in/ranchi-demand-for-hanging-of-subhash-mundas-killer-cpim-took-out-kendall-march/">रांची

: सुभाष मुंडा के हत्यारे को फांसी देने की मांग, माकपा ने निकाला केंडल मार्च
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp