Search

रामगढ़: स्कूल के विद्यार्थियों ने किया PVUN पतरातू का दौरा

Ramgarh: सेंट जेवियर्स स्कूल रांची के 12वीं के विद्यार्थियों ने शुक्रवार को औद्योगिक क्षेत्र पीवीयूएन पतरातू का दौरा किया. इस दौरान डीजीएम (एमई) शांतनु कुमार ने थर्मल पावर प्लांट के कामकाज के बारे में विस्तार से छात्रों को बताया. उन्होंने विद्यार्थियों को कोयले से बिजली बनने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया. इसे भी पढ़ें– पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-reaches-samarkand-will-attend-sco-summit/">पीएम

मोदी पहुंचे समरकंद, SCO शिखर सम्मेलन में करेंगे शिरकत
एसएम (पीएंडएस) गौरव यादव ने पीवीयूएन का एक हवाई दृश्य प्रस्तुत किया. इसमें छात्रों को कामकाज के बारे में बताया गया. बता दें कि औद्योगिक दौरा एक छात्र और एक जीवंत कामकाजी उद्योग के बीच बातचीत का पहला बिंदु है. इस तरह के दौरे छात्रों को बातचीत और काम करने के तरीकों के माध्यम से व्यावहारिक रूप से सीखने का अवसर प्रदान करता है. यह छात्रों को उनके कॉलेज की कक्षाओं में पढ़ाए जा रहे सैद्धांतिक ज्ञान के विपरीत वर्तमान कार्य के बारे में जानकारी देता है. इसे भी पढ़ें– गुरुजी">https://lagatar.in/hemant-met-guruji-said-our-government-is-fulfilling-your-dreams/">गुरुजी

से मिले हेमंत, कहा- हमारी सरकार कर रही आपके सपनों को पूरा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp