Ramgarh: डीसी के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन सोमवार को मांडू प्रखंड पहुंचे. उन्होंने प्रखंड में बूढ़ा खाप और पोचरा क्षेत्र का निरीक्षण किया. एसडीओ ने जिला खनन पदाधिकारी नितेश कुमार के साथ बीएलए इंटरप्राइजेज, शुभम मिनरल, राधेश्याम कार्बन, मां भद्रकाली इंटरप्राइजेज, राघव मिनरल्स और शाकंबरी सेल्स कारखाने का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने कारखानों में प्रदूषण नियंत्रण उपकरणों की जांच कर संचालकों को प्रदूषण नियंत्रण को लेकर निर्देश दिया. उन्होंने संचालकों को सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करने और पूरे समय प्रदूषण नियंत्रण उपकरण चालू रखने का निर्देश दिया. एसडीओ और डीएमओ ने कारखानों में स्टॉक सहित विभिन्न पंजीओ की जांच करते हुए कार्यों में इस्तेमाल किए जाने वाले खनिज की वैधता सुनिश्चित करते हुए खनिज का इस्तेमाल करने का निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें- आंध्र">https://lagatar.in/pm-modi-unveils-bronze-statue-of-freedom-fighter-alluri-sitarama-raju-in-vijayawada-andhra-pradesh/">आंध्र
प्रदेश के विजयवाड़ा में पीएम मोदी ने स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू की कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया, कहा, दम है तो हमें रोक लो…. इस दौरान एसडीओ ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से अधिकारियों द्वारा कारखानों में लगाए गए फायर सेफ्टी सहित अन्य उपकरणों की जांच की. जांच के दौरान एसडीओ ने सभी कारखाना संचालकों को अनिवार्य रूप से उनके परिसर में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित करते हुए जल संचयन करने का आदेश दिया. एसडीओ ने कारखानों में प्रदूषण नियंत्रण और खनिजों के इस्तेमाल की जानकारी ली. साथ ही कार्य कर रहे मजदूरों को उपलब्ध कराए जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली. इसे भी पढ़ें- भाजपा">https://lagatar.in/bjp-claims-12-shiv-sena-mps-ready-to-change-party-demand-for-reconciliation-arose-between-uddhav-thackeray-and-eknath-shinde-in-shiv-sena-meeting/">भाजपा
का दावा, 12 शिवसेना सांसद दल बदलने को तैयार, Shiv Sena की बैठक में ठाकरे और शिंदे के बीच सुलह की मांग उठी
रामगढ़: एसडीओ पहुंचे मांडू, कारखानों का किया निरीक्षण

Leave a Comment