Search

रामगढ़ः सीनियर DSC ने किया बरकाकाना RPF पोस्ट का निरीक्षण, सुरक्षा पर जोर

Ramgarh : धनबाद के मंडल के आरपीएफ के सीनियर डीएससी अनुराग मीणा ने गुरुवार को बरकाकाना आरपीएफ पोस्ट का निरीक्षण किया. उन्होंने बैरक में सुविधाओं का भी जायजा लिया. पोस्ट के अधिकारियों को बरकाकाना रेलवे स्टेशन व आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा दुरुस्त करने और रेलवे संपत्ति व यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने आरपीएफ पोस्ट में रिकॉर्ड व पंजी का मुआयना किया और वारंट के लंबित मामालों की जानकारी ली. पुराने मामलों को जल्द निबटाने और स्टेशन में यात्रियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखने को कहा. 


उन्होंने जवानों को पूरी ईमानदारी से ड्यूटी निभाने की नसीहत दी. कहा कि स्टेशन परिसर में यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत होने पर उन्हें 139 नंबर पर डायल करने के लिए जागरूक करें. इसके बाद आरपीएफ बैरक में आयोजित बैठक में जवानों को कर्तव्य परायणता का पाठ पढ़ाया. साथ ही सुरक्षा के नई तकनीक के इस्तेमाल पर जोर दिया. मौके सहायक सुरक्षा आयुक्त बरकाकाना मनोज कुमार श्रीवास्तव, आरपीएफ इंस्पेक्टर तबरेज सज्जाद अहमद, एसआई केपी मीणा,  अजीत कुमार, एएसआई भूपेश कुमार, जनक कुमार, कमलेश कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, प्रीतम कुमार पासवान, महेश यादव, विक्रम सिंह मीणा सहित अन्य उपस्थित थे.

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp