Ramgarh : श्री अग्रसेन स्कूल भुरकुंडा में सोमवार को आयोजित समारोह में राइफल और पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. इन खिलाड़ियों ने रांची के नामकुम स्थित आरके आनंद राइफल शूटिंग रेंज में 10-13 दिसंबर तक झारखंड ओलिंपिक एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित शूटिंग चैंपियनशिप में 3 गोल्ड, 3 सिल्वर और 4 ब्रोंज मेडल जीता है. चैंपियनशिप में राज्य के विभिन्न स्कूलों से प्रतिभागी शामिल हुए थे.
सम्मान समारोह का उदघाटन मुख्य अतिथि रामगढ़ जिला सहकारिता पदाधिकारी मनोज कुमार, रोटेरियन अमित अग्रवाल, स्कूल के निदेशक प्रवीण राजगढ़िया, प्राचार्य विवेक प्रधान, मुख्तार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मुख्य अतिथि ने मेडल जीतने वाले सभी खिलाड़ियों समेत उनके कोच खेल शिक्षक आयुष मजुमदार व मंजु कुमारी को सम्मानित किया.
मुख्य अतिथि ने कहा कि राइफल शूटिंग ऐसा खेल है, जहां एक छोटी-सी चूक भी परिणाम बदल सकती है. और यही बात हमें जीवन में सही निर्णय लेने की सीख देता है. जब लक्ष्य स्पष्ट हो और संकल्प अडिग हो, तो सफलता स्वयं रास्ता बना लेती है. आज जिनके हाथ में पदक हैं, वे गौरव के प्रतीक हैं और जिन्होंने पदक नहीं पाया, वे भविष्य के विजेता हैं.
उन्होंने कहा कि एक सच्चा खिलाड़ी वही है, जो हर असफलता से सीख लेकर और अधिक सशक्त होकर लौटता है. मुझे पूरा विश्वास है कि आप सभी आगे चलकर प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगे. अमित अग्रवाल ने कहा कि राइफल शूटिंग वह खेल है, जहां हाथ की स्थिरता से अधिक मन की स्थिरता की परीक्षा होती है. बच्चों ने अपनी सफलता से इसे साबित किया है. अपने लक्ष्य को हमेशा ऊंचा रखते हुए उसे पाने के लिए परिश्रम करें.
निदेशक प्रवीण राजगढ़िया ने कहा कि विद्यार्थियों की सफलता स्कूल के लिए गर्व की बात है. लगन, अनुशासन और कड़ी मेहनत की भावना ही सफलता की राह खोलती है. शूटिंग जैसे खेलों से युवाओं में धैर्य और लक्ष्य के प्रति समर्पण की भावना विकसित होती है. मंच संचालन कुमुल कुमार ने किया.
मेडल जीतने वाले खिलाड़ी
चैंपियनशिप के अंडर-21 में अदिति कुमारी, अंडर-19 प्रिंसेस जहान्वी और चंद्रकांत कुमार ने गोल्ड मेडल जीता है. इसी तरह अंडर-19 में आदर्श कुमार सिंह, श्रेया कुमारी, अंडर-21 में आदित्सिंह ने सिल्वर, अंडर-17 में श्रेया श्री, अंडर-21 में काजल कुमारी, अंडर-19 में रौनक कुमार और राखी कुमारी ने ब्रोंज मेडल जीतने में सफलता पाई है.
https://lagatar.in/coal-mafia-thriving-due-to-the-failure-of-the-government-and-bccl-jairam!!customEmbedTag!
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें


Leave a Comment