Ramgarh: मायल पंचायत के केंदुआटांड़ में आयोजित तीन दिवसीय श्री श्री 1008 श्री राम दरबार प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का शुभारंभ शनिवार को कलश यात्रा के साथ हुआ. कलश यात्रा में 1001 महिलाएं सहित भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. इस दौरान कलश यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में रामगढ़ जिला परिषद अध्यक्ष सुधा चौधरी व विशिष्ट अतिथि पूर्व पार्षद गोपाल चौधरी शामिल हुए.
अतिथियों का स्वागत यज्ञ समिति की ओर से भगवा गमछा ओढ़ाकर किया गया. कलश यात्रा मंदिर प्रांगण से आरंभ होकर दामोदर नदी तट पहुंची. जहां बनारस से आये आचार्य अंचल पाठक, श्रीराम मिश्रा, मुंजी पंडित, गया के वरुण पांडेय व रजरप्पा के सुधाकर मिश्र द्वारा श्रद्धालुओं को विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना करवाकर कलश में जल भरवाया.
इसके बाद पुनः जल भरकर सभी महिलाएं माथे पर कलश लेकर मुख्य पथ होते हुए गांव के गली मोहल्ले का भ्रमण करते हुए बाजे गाजे के साथ मंदिर प्रांगण पहुंची. जहां कलश की विधिवत रूप से स्थापना की गई. इस दौरान पूरा क्षेत्र जय श्री राम, राम लखन जानकी, जय बोलो हनुमान की के जयकारों से गूंज उठा.
इससे पूर्व दामोदर नदी में मुख्य अतिथि द्वारा नव कन्या को कलश देकर कलश यात्रा की शुरुआत की. मौके पर मुख्य अतिथि ने सभी को यज्ञ की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से क्षेत्र में खुशहाली आती है. वहीं क्षेत्र में पवित्रता के साथ स्वच्छ माहौल बना रहता है. साथ ही पूरे क्षेत्र का वातावरण भी भक्तिमय हो जाता है.
इस दौरान लगातार तीन दिनों तक पुरुलिया से आए कीर्तन मंडली की टीम द्वारा अखंड हरिकीर्तन भी किया जा रहा है. कलश यात्रा में समिति के संरक्षक भोला राम महतो, अध्यक्ष रिझु महतो सचिव देवकी महतो, कोषाध्यक्ष सूबेदार महतो, किशोर महतो, अनिल महतो, टुकन महतो, जयनंदन महतो, सूबेदार महतो व सुनील महतो मौजूद थे.
इसके अलावा शंकर महतो, रिझु महतो, गौतम महतो, उमेश महतो, नीतीश महतो, तारकेश्वर महतो, गजेंद्र महतो, अशोक महतो, कृष्णा महतो, बलराम महतो, नरेश महतो, चन्की महतो, सुकर महतो, जागेश्वर महतो, सुनीता देवी, अनिता देवी, किरण देवी, पुष्पा देवी, काजल देवी, सुशीला देवी, कौशल्या देवी सहित भारी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं.
इसे भी पढ़ें – सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, राष्ट्रपति के कार्य न्यायिक समीक्षा के अधीन, विधेयकों पर निर्णय के लिए तय कर दी डेडलाइन