Search

रामगढ़ : डीएवी बरकाकाना के शुभम ने किक बॉक्सिंग में जीता स्वर्ण

Ramgarh:  डीएवी बरकाकाना में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर प्राचार्य मुस्तफा मस्जिद ने कहा कि डीएवी बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा प्रयासरत रहता है. इसी कड़ी में बच्चों को विभिन्न संगीत, नृत्य, जूडो, कराटे एवं किक बॉक्सिंग की तैयारी करवाई जाती है. झारखंड में राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाती हैं. इस प्रतियोगिता में पूरे झारखंड से प्रतिभागी भाग लेते हैं. इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में किक बॉक्सिंग में बरकाकाना के शुभम ने स्वर्ण पदक एवं हर्षदीप ने रजत पदक प्राप्त किया. विद्यालय की प्रार्थना सभा में विद्यालय के प्राचार्य मुस्तफा मस्जिद ने पदक प्रदान करते हुए कहा कि बच्चों का इस स्तर पर पहुंचकर प्रदर्शन करना ही बहुत महत्वपूर्ण बात है. विद्यालय परिवार बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए भविष्य में भी हरसंभव प्रयास करता रहेगा. इसे भी पढ़ें-झारखंड">https://lagatar.in/after-the-fifth-phase-of-scrutiny-in-jharkhand-57-candidates-are-in-the-fray-nomination-of-11-candidates-canceled/">झारखंड

में पांचवें चरण की स्क्रूटनी के बाद 57 प्रत्याशी मैदान में, 11 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp