Ramgarh : कोल इंडिया एससी-एसटी इंप्लाइज एसोसिएशन (सिस्टा) की ओर से गुरुवार को सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र के नए क्षेत्रीय कार्मिक व प्रशासनिक पदाधिकारी रामानुज प्रसाद का शॉल व गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया. सिस्टा के पदाधिकारियों ने क्षेत्रीय कार्मिक एवं प्रशासनिक पदाधिकारी को संगठन से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया.
क्षेत्रीय पदाधिकारी रामानुज प्रसाद ने कहा कि सिस्टा एक अच्छा संगठन है, जो एससी-एसटी समाज से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों को मजबूत बनाता है. उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि किसी भी तरह की समस्या हो, तो बताएं, समाधान करने की कोशिश करूंगा.
मौके पर सिस्टा के रिजनल संयुक्त सचिव अशोक रविदास, उपाध्यक्ष महेन्द्र मिस्त्री, क्षेत्रीय संरक्षक रोगन मांझी, अध्यक्ष भागीरथ मानकी, सचिव जगन रबिदास, उपाध्यक्ष रमेश कुमार, रंजीत राम, रजरप्पा प्रोजेक्ट शाखा के अध्यक्ष भागीरथ राम मांझी, सचिव जीत राम, राजेश रविदास, वाशरी शाखा के अध्यक्ष अरुणजय कुमार रवि, गोविंद कुमार सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment