Update: रांची में मिले कोरोना के 20 नए संक्रमित, एक्टिव केस 515 पार
कई फर्जी कागजात भी जब्त
पुलिस ने जब जब्त गाड़ियों से कागजातों की मांग की तो कागजात फर्जी निकला. उसी की निशानदेही पर एसआईटी की टीम ने कुज्जू ट्रांसपोर्ट नगर के एक ट्रांसपोर्ट ऑफिस में छापेमारी की. छापेमारी में ट्रांसपोर्ट से जुड़ी कई महत्वपूर्ण कागजात भी पुलिस ने जब्त किया है. वही तीन ट्रांसपोर्ट कर्मी को भी पुलिस हिरासत में ली है. तीनों से पुलिस पूछताछ कर रही है. इसे भी पढ़ें -LAGATAR">https://lagatar.in/lagatar-impact-satganwa-police-station-in-charge-line-used-to-help-in-smuggling-liquor/37315/">LAGATARIMPACT : सतगांवा थाना प्रभारी लाइन हाजिर, शराब तस्करी में करते थे मदद
सीसीएल के अधिकारियों की भी मिली भगत रहती है
बता दें कि जेएसएमडीसी ऑफर के द्वारा सरकार छोटे छोटे उद्योग लगाने के लिए फैक्ट्रियों को कम दाम में कोयला उपलब्ध कराती है. उसी कोयले से प्लांट को चलाया जाता है और स्थनीये लोगों को रोजगार भी दिया जाता है. लेकिन ऐसा न करके उस कोयले को उत्तर प्रदेश, बिहार,बंगाल में उचित दाम में बेचा जाता है इस काम मे सीसीएल के अधिकारियों की भी मिली भगत रहती है. इसे भी पढ़ें -">https://lagatar.in/minister-of-state-for-finance-anurag-thakur-said-v-shaped-improvement-in-indian-economy-has-started-showing/37325/">वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, भारतीय अर्थव्यवस्था में वी-आकार का सुधार दिखने लगा है
जब्त वाहनों के पेपर की हो रही है जांच
पुलिस इस पूरे मामले में कैमरा के सामने कुछ भी कहने से बच रही है. विश्वासनिए सूत्रों के अनुसार रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार को बहुत दिनों से इस कारनामे की सूचना मिल रही थी इसी के आधार पर एसपी ने यह कार्रवाई की है. इसे भी पढ़ें -आज">https://lagatar.in/todays-horoscope-geminis-zodiac-signs-will-improve-work-status/37323/">आजका राशिफल: मिथुन राशि के जातकों की कार्य स्थिति में होगा सुधार
Leave a Comment