Search

रामगढ़ :  समाजसेवी उमेश कुशवाहा का निधन

Ramgarh :  रामगढ के जानेमाने समाजसेवी और विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े उमेश कुशवाहा का सोमवार को निधन हो गया. जानकारी के अनुसार उमेश कुशवाहा हर रोज की तरह शहर भ्रमण कर सुबह 9 बजे के करीब घर लौटे और  दरवाजे पर ही  गिर पड़े. इस दौरान उन्हें माथे पर चोट लगी. उन्हें तत्काल होप हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उमेंश कुशवाहा का पत्नी बबीता देवी, पुत्र कुणाल कुमार और पुत्री प्रगति कुमारी सहित भरा पूरा परिवार है.श्री कुशवाहा के निधन से उनके चाहने वालों के बीच शोक का माहौल है. लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि वे हर किसी के सुख दुख में साथ देते थे. इसे भी पढ़ें-पाकुड़">https://lagatar.in/pakur-bharat-bandh-ineffective-government-offices-remain-open/">पाकुड़

: भारत बंद बेअसर, खुले रहे सरकारी कार्यालय [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp