Search

रामगढ़ एसपी ने उपकरण बैंक से 12 बच्चों को दिये स्मार्टफोन

Ramgarh: रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने मंगलवार को ऑनलाइन क्लास से वंचित रहे बच्चों को उपकरण बैंक से 12 बच्चों को स्मार्टफोन दिये. सारे फोन भुरकुंडा मध्य विद्यालय के बच्चों को दिये गये.

बच्चों का ऑनलाइन क्लास हो रहा है

बता दें कि कोरोना काल में सभी स्कूल बंद हैं. बच्चों का क्लास ऑनलाइन हो रहा है. कई बच्चों के पास मोबाइल नहीं रहने के कारण उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है. इसे देखते हुए झारखंड पुलिस ने जिले में उपकरण बैंक खोले हैं. बैंक में जमा हुए स्मार्टफोन या लैपटॉप को उन बच्चों को देना है, जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है और उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है. इसे भी पढ़ें- पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-launches-e-rupi-payment-will-be-completely-secure/122101/">पीएम

मोदी ने e-RUPI किया लॉन्च, पेमेंट होगा पूरी तरह से सुरक्षित
बता दें कि इससे पहले भी रामगढ़ एसपी ने गोला एसएस स्कूल के 10 बच्चों को स्मार्टफोन दिया था. एसपी ने कहा कि बच्चों को दिए जा रहे स्मार्टफोन का फायदा तभी है जब बच्चे पढ़ाई से जुड़ जाते हैं. इसलिए पढ़ाई से वंचित होने वाले ऐसे बच्चों को फोन देकर उनकी पढ़ाई जारी रखना है. इसे भी पढ़ें- टोक्यो">https://lagatar.in/tokyo-olympics-pv-sindhu-lost-in-semi-finals-boxer-pooja-rani-and-atanu-also-lost-womens-hockey-team-in-quarterfinals/120929/">टोक्यो

ओलंपिक : PV Sindhu सेमीफाइनल में हारीं, बॉक्सर पूजा रानी, तीरंदाज अतनु भी हारे, महिला हॉकी टीम क्वार्टर फाइनल में
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp