Search

रामगढ़ः एसपी ने पुलिस अधिकारियों संग की बैठक, संगठित अपराधियों पर नकेल कसने के निर्देश

Ramgarh : रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने पतरातू एसडीपीओ कार्यालय का दौरा किया. उन्होंने एसडीपीओ गौरव गोस्वामी सहित क्षेत्र के सभी थाना व ओपी प्रभारियों के साथ बैठक कर अपराध रोकने के बिंदुओं पर चर्चा की. पुलिस अधिकारियों को अपराध की रोकथाम के लिए जरूरी टिप्स भी दिए. एसपी ने सभी थाना व ओपी प्रभारियों को लंबित कांडों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया. कहा कि संगठित अपराधी गिरोहों पर नकेल कसने के लिए छापेमारी करें, ताकि क्राइम पर कंट्रोल किया जा सके.


उन्होंने कहा कि पतरातू स्थित निर्माणाधीन ओवरब्रिज पर फायरिंग में शामिल अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करें. एसपी को बताया गया कि इसके लिए एसडीपीओ गौरव गोस्वामी के नेतृत्व में अभियान चलाया जा रहा है. अपराधी शीघ्र ही सलाखों के पीछे होंगे. बैठक में पुलिस इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार सिंह, पतरातू थाना के एसआई शिवलाल कुमार गुप्ता, अफजल हुसैन व जसीमुद्दीन अंसारी, बासल थाना प्रभारी कैलाश कुमार, भुरकुंडा ओपी प्रभारी उपेंद्र कुमार, भदानी नगर ओपी प्रभारी अख्तर अली, बरकाकाना ओपी प्रभारी उमाशंकर वर्मा सहित अन्य पलिस अधिकारी मौजूद थे.

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp