Search

रामगढ़ः एसपी ने छठ घाटों का किया निरीक्षण

Ramgarh : लोक महापर्व छठ का पहला अर्घ 27 अक्टूबर को है. बावजूद इसके कई छठ घाटों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. रामगढ़ शहर के दामोदर नदी के किनारे भी गंदगी का ढेर पड़ा है. नदी का जलस्तर भी  काफी बढ़ा हुआ है. इसे देखते हुए रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने छठ घाटों का निरीक्षण किया. वहां साफ-सफाई व सुरक्षा का जायजा लिया.


 दामोदर नदी छठ घाट के निरीक्षण के दौरान एसपी ने छठ महासमिति व छावनी परिषद से साफ-सफाई से संबंधित जानकारी ली. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी नहीं होने पाए इसका पूरा ख्याल रखें. पुलिस की टीम भी रोजाना सुबह पूरे क्षेत्र की साफ सफाई में सहयोग करेगी. मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष सतीश गुप्ता, महासचिवमुकेश सिंह, उपाध्यक्ष संतोष सिंह, राजीव गुप्ता, लाल बिहारी रजक, अमरेश गणक, आशीष गुप्ता, चांटू रवानी, सुदेश्वर सिंह, सोमनाथ राय, निर्मल कुमार, राहुल सिंह आदि मौजूद थे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp