Ramgarh : रामगढ़ एसपी ने भुरकुंडा थाना प्रभारी निर्भय कुमार को उनके पद से हटा दिया है. उनकी जगह उपेंद्र कुमार को भुरकुंडा थाना का नया प्रभारी बनाया गया है.
यह कार्रवाई दो दिन पहले भुरकुंडा मेन रोड पर सड़क जाम हटाने के दौरान एक आम व्यक्ति के साथ मारपीट करने और उसे गंभीर रूप से घायल करने के मामले में की गई है.
जानें क्या है पूरा मामला
दरअसल भुरकुंडा मेन रोड पर दो दिन पहले किसी बात को लेकर सड़क जाम हो गई थी. जाम हटाने के लिए थाना प्रभारी निर्भय कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे.
इसी दौरान, कथित तौर पर उन्होंने एक व्यक्ति के साथ हाथापाई की और उसे बुरी तरह से पीटा, जिससे वह व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी, विशेष रूप से थाना प्रभारी, द्वारा की गई अमानवीय कार्रवाई स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही थी.
वायरल वीडियो पर संज्ञान में लेते हुए रामगढ़ एसपी ने तत्काल जांच के आदेश दिए. जांच में थाना प्रभारी निर्भय कुमार दोषी पाए गए, जिसके बाद एसपी ने उन्हें उनके पद से हटाने का फैसला लिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment