Ranchi/Ramgarh : रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने बरलंगा थाना प्रभारी विकास आर्यन और एएसआई मंगल उरांव को सस्पेंड किया है. दोनों पर थाना बुलाकर एक युवक के साथ मारपीट करने का आरोप लगा था. एसपी ने एसडीपीओ से पूरे मामले की जांच कराई. इसके बाद दोनों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की है.
आम जनता के साथ गलत व्यवहार करने वाले पुलिस पर करें कार्रवाई :डीजीपी
उल्लेखनीय है कि डीजीपी अनुराग गुप्ता ने भी थाना प्रभारी या पुलिसकर्मियों को आम जनता के साथ अच्छा व्यवहार करने का निर्देश दिया है. साथ ही आम जनता के साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार करने वाले पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है. रामगढ़ जिला में इस आदेश अनुपालन किया जा रहा है.
पुलिस की छवि हुई धुमिल : एसपी
एसपी अजय कुमार ने कहा कि सभी पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों को आमजनों के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार करने, अवैध कार्यों में संलिप्त नहीं रहने के लिए सचेत और निर्देशित किया गया है. उसके बावजूद भी वे इस प्रकार के गैर जिम्मेवार, मनमाने और असंवेदनशील कार्य कर रहे हैं, जिससे पुलिस की छवि धुमिल हुई है, जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण और किसी भी परिस्थिति में क्षम्य नहीं है.