Search

रामगढ़: विधि-व्यवस्था का निरीक्षण करने देर रात सड़क पर उतरे एसपी

सड़क पर वाहन चेकिंग करते रामगढ़ एसपी अजय कुमार.

Ranchi/Ramgarh : रामगढ़ जिले के एसपी अजय कुमार ने मंगलवार की देर रात शहर के चौक-चौराहों पर पहुंच कर सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया. जिले के प्रमुख और संवेदनशील इलाकों का दौरा किया. उन्होंने कोठार, चट्टी बाजार, थाना चौक, सुभाष चौक, कुजू, नया मोड, नयासराय, रांची रोड और कुजू थाना  क्षेत्र में जाकर पुलिस मुस्तैदी का निरीक्षण किया. 

 

निरीक्षण के दौरान एसपी ने ड्यूटी पर तैनात थाना प्रभारियों और पुलिसकर्मियों से बात की. एसपी ने संदिग्ध व्यक्तियों और असामान्य गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया. एसपी के आदेश पर रात भर पूरे रामगढ़ जिले के सभी इलाकों में एंटी-क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया. एसपी ने रात्रि पेट्रोलिंग, वाहन चेकिंग और अन्य सुरक्षा व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की. 

 

Uploaded Image

 

इस दौरान एसपी ने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के मामले में किसी भी तरह का समझौता स्वीकार्य नहीं होगा. उन्होंने दोहराया कि जिले में शांति और सुरक्षा कायम रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने कहा जिले लगातार एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया जा रहा हैं और आगे भी जारी रहेगा. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp