निजीकरण के खिलाफ बीमा कर्मियों की हड़ताल को सीटू ने दिया समर्थन [caption id="attachment_39220" align="aligncenter" width="600"]
alt="विभिन्न पंचायतों में तीन चरणों में 20 से 27 मार्च तक लगेगा विशेष कोरोना टीकाकरण शिविर" width="600" height="400" /> विभिन्न पंचायतों में तीन चरणों में 20 से 27 मार्च तक लगेगा विशेष कोरोना टीकाकरण शिविर[/caption]
साठ हजार लोगों को टीका उपलब्ध कराने का लक्ष्य
उपायुक्त ने कहा कि जिला में लगभग एक लाख दस हजार ऐसे लोग हैं. जो 60 वर्ष से अधिक की आयु के हैं. और 45 से 59 वर्ष के बीच किसी बीमारी से ग्रसित हैं, या दवा ले रहे हैं. जिनको चिन्हित किया गया है. 20 मार्च से 27 मार्च तक चलने वाले इस विशेष कोरोना टीकाकरण शिविर के तहत कम से कम 60,000 लोगों को टीका उपलब्ध कराने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तैयारी में है. जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा विशेष टीकाकरण अभियान के लिए एक मास्टर कम्युनिकेशन प्लान बनाया गया है. जिसके माध्यम से किनको क्या काम करना है, इसके संबंध में विस्तृत योजना बनाई गई है. इसे भी पढ़ें- कोडरमा:">https://lagatar.in/koderma-police-recovered-illegal-explosives-action-taken-on-secret-information/39191/">कोडरमा:अवैध विस्फोटकों का जखीरा बरामद, गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई प्रेसवार्ता के दौरान सिविल सर्जन रामगढ़ डॉ गीता सिन्हा मानकी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ असीम कुमार, डीआरसीएचओ डॉक्टर महालक्ष्मी प्रसाद, डीपीएम एनएचएम देवेंद्र भूषण श्रीवास्तव, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी शशांक शेखर मिश्र आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें- जामताड़ा:">https://lagatar.in/jamtara-police-engaged-in-investigation-by-courier-companys-delivery-boy/39202/">जामताड़ा:
कूरियर कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय से छिनतई, जांच में जुटी पुलिस

Leave a Comment