Ranchi: रामगढ़ एसपी ने प्रतिष्ठान संचालकों को निर्देश देते हुए कहा है कि अपने-अपने प्रतिष्ठा के बाहर और पार्किंग में एचडी क्वालिटी का सीसीटीवी कैमरा लगाएं. एसपी ने अनुरोध करते हुए कहा है कि बैंक, एटीएम, ज्वेलरी शॉप,पेट्रोल पम्प, होटल, रेस्टोरेंट, सिनेमा हॉल, शराब की दुकानें, मल्टी स्टोरी फ्लैट और हाउसिंग सोसाईटी,बस स्टैंड, पेड पार्किंग, निजी और सरकारी संचालित अस्पताल, मॉल्स और दवा दुकान पर पर्याप्त संख्या में सीसीटी वी कैमरा उपलब्ध नहीं है. जिसके चलते अपराधियों को चिन्हित करने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है और जन सुरक्षा में भी समस्या उत्पन्न होती है. इसलिए अपने-अपने प्रतिष्ठान में बेहतर क्वालिटी का कैमरा पर्याप्त संख्या में प्रतिष्ठान के अंदर और कम से कम चार से पांच कैमरा बाहर सड़क और पार्किंग की ओर (जिसमें वाहन का रजिस्ट्रेशन नम्बर रीड हो सके) को लगाएं. साथ ही सुरक्षा की दृष्टिकोण से अपने-अपने परिसर विशेषकर बैंक और एटीएम में प्रशिक्षित निजी सुरक्षा गार्ड की तैनाती करें.
इसे भी पढ़ें –पंकज यादव ने ACB को पत्र लिखकर पूछा, मोमेंटम झारखंड मामले में अब तक क्या कार्रवाई हुई!