Search

रामगढ़: श्री श्री रामनवमी पूजा महासमिति ने निकाली मंगला शोभायात्रा

Ramgarh: सिद्धू कान्हू जिला मैदान से मंगलवार को श्री श्री रामनवमी पूजा महासमिति द्वारा भव्य मंगला शोभायात्रा का आयोजन किया गया.जुलूस में बड़ी संख्या में रामभक्त शामिल हुए जो जय श्रीराम, जय हनुमान का नारा लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे. जुलूस में शामिल लोगों के जय श्रीराम, जय हनुमान के नारे से शहर गुंजायमान होता रहा. मंगला जुलूस में शामिल युवाओं ने अस्त्र शस्त्र का हैरतंगेज प्रदर्शन कर लोगों को अचंभे में डाल दिया. युवाओं के इस प्रदर्शन को देखकर लोग प्रशंसा करते रहे. मंगला शोभायात्रा को लेकर जिला पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. जिसमें पुलिस अधीक्षक, एसडीओ, डीएसपी, थाना प्रभारी सहित कई जवान शामिल हुए. जिससे शोभायात्रा चट्टी बाजार, थाना चौक, मेन रोड होते हुए सुभाष चौक पहुंचकर शांतिपूर्वक संपन्न हो गई. मंगला शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. शोभायात्रा में शामिल भक्तों का मारवाड़ी धर्मशाला के समक्ष पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. शोभायात्रा का विभिन्न संगठनों की ओर से स्टाल लगाकर शरबत और चना के साथ स्वागत किया गया. स्वागत करने वालों में साहु समाज, बजरंग क्लब आदि शामिल थे.

रामगढ़ मुस्लिम कमेटी ने मंगला जुलूस का किया स्वागत

मुस्लिम समाज के लोगों ने राम भक्तों को पानी बिस्किट और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. स्वागत करने वालों में ग्यास खान, वाज़ुल हक खान, नौशाद मजीद, शकील अहमद कुरैशी, आरिफ कुरैशी, इमरान रज़ा खान, मेडी खान, डाक्टर रियाज, मुख्तार, रिजवान मजीद, मोहम्मद शहीद, वसीम अहमद कुरैशी, रियाज खान, जमील कुरैशी, अली रजा कुरैशी आदि के नाम शामिल हैं. इसे भी पढ़ें – यौन">https://lagatar.in/sexual-harassment-case-pastor-bajinder-sentenced-to-life-imprisonment-by-pocso-court-in-mohali/">यौन

उत्पीड़न केस : पादरी बजिंदर को आजीवन कारावास, मोहाली के पॉक्सो कोर्ट ने सुनाई सजा
     

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp