Search

रामगढ़ः प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदित्य साहू ने मां छिन्नमस्तिका मंदिर में की पूजा

Ramgarh : झारखंड भाजपा के नव नियुक्त अध्यक्ष आदित्य साहू गुरुवार को परिवार के साथ झारखंड के प्रसिद्ध सिद्धपीठ रजरप्पा मंदिर पहुंचे. उन्होंने मां छिन्नमस्तिके की विधिवत पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद मांगा. नारियल बलि देकर रक्षा सूत्र बंधवाया और राज्य की सुख-समृद्धि की कामना की. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के प्रेम, विश्वास और समर्पण के कारण ही राष्ट्रीय नेतृत्व ने एक साधारण कार्यकर्ता को झारखंड प्रदेश अध्यक्ष की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.


उन्होंने ने कहा कि पार्टी की विचारधारा को राज्य के हर गांव, कस्बा, टोला व समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी. झारखंड की वर्तमान सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि राज्य में लूट खसोट, हत्या बलात्कार व भ्रष्टाचार का बोलबाला है. अन्याय और अत्याचार लगातार बढ़ा है. कानून-व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक है. झारखंड की जनता अब मौजूदा सरकार की कार्यशैली से त्रस्त हो चुकी है. 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp