Search

रामगढ़ : राष्ट्रीय लोजपा युवा मोर्चा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत

Ramgarh : रंजीत राम राष्ट्रीय लोजपा युवा मोर्चा झारखण्ड का प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद दिल्ली से हवाई मार्ग से वापसी के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने राँची एयरपोर्ट सहित कई जगह उनका स्वागत किया गया. वहीं एयरपोर्ट राँची से सड़क मार्ग होते हुए रामगढ़ के घुटुवा नया नगर बरकाकाना आने पर घुटुवा थाना चौक में राष्ट्रीय लोजपा युवा मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने नव मनोनीत युवा प्रदेश अध्यक्ष रंजीत राम का ढ़ोल नगाड़ों एवं आतिशबाजी कर जोरदार स्वागत किया. अम्बेडकर चौक मे भारत रत्न डॉ. भीम राव अम्बेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. मोके पर रंजीत राम ने कहा कि पार्टी हमें पुनः दोबारा युवा मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष बनाकर जो सम्मान दिया है उस पर खरा उतरूंगा और स्व.रामबिलास पासवान के सपनों को सकार करुँगा. साथ ही पशुपति कुमार पारस के हाथों को मजबूत करुँगा. युवाओं के लिए आवाज बनकर पूरे झारखण्ड में बुलंदी के साथ आगे बढ़ूँगा. मौके पर रंजीत राम के साथ मो.ईलियास मौजूद थे. वहीं स्वागत करने वालों में मुख्य रुप से दिलीप करमाली, शंकर कालिन्दी, दुर्गा चरण पासवान, नरेश प्रजापति, अमरनाथ कुमार, दिपक महतो, चुन्नू कुमार, शिव राज कुमार, भोलू कुमार, बिक्रम राम, धर्मनाथ कुमार, रोनीत टेटे, विक्की कुमार, रंजन कुमार, शिव कुमार, रक्षक पासवान, रॉकी साव, सिकन्दर कुमार, सुधीर कालिन्दी, बबलु करमाली, अविनाश कुमार, प्रकाश कुमार, अंकित कुमार, मोहीत सिंह, सुनील राम, अनिल करमाली, सौरभ साव, जीतू कालिन्दी, अजीत यादव, राज कुमार, रोशन कुमार, सौरभ ठाकुर, नितिन, रिसभ,विशाल, सहित अन्य भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-teacher-parent-meeting-held-at-dodari-upgraded-high-school/">किरीबुरू

: दोदारी उत्क्रमित उच्च विद्यालय में शिक्षक-अभिभावक बैठक आयोजित [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp