Search

रामगढ़: हाइवा की चपेट में आने से छात्र की मौत

Ramgarh: बरकाकाना ओपी क्षेत्र में सड़क हादसे में एक छात्र की मौत हो गयी. दुर्घटना हेहल दानिश पेट्रोल पंप के पास हुई. छात्र की पहचान आयुष पांडेय के रूप में हुई है. वह पतरातू का निवासी था. दुर्घटना में एक अन्य छात्र बाल बाल बच गया. मिली जानकारी के अनुसार पतरातू से दो छात्र बाइक से नवमी बोर्ड की परीक्षा देने नयानगर बरकाकाना मिडिल स्कूल जा रहे थे. इसे भी पढ़ें- डॉक्यूमेंट्री">https://lagatar.in/tmc-mp-mahua-moitras-entry-in-poster-controversy-of-documentary-film-kali-says-i-have-no-problem-with-it/">डॉक्यूमेंट्री

फिल्म काली के पोस्टर विवाद में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की इंट्री, कहा, मुझे इसे लेकर कोई परेशानी नहीं
इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक हाइवा ट्रक ने बाइक सवार को अपने चपेट में ले लिया. इससे मौके पर ही एक छात्र की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य छात्र बच गया. वह सकुशल परीक्षा देने स्कूल चला गया. घटना की सूचना मिलने पर बरकाकाना थाना प्रभारी मन्टू चौधरी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इसे भी पढ़ें- उत्तर">https://lagatar.in/ed-raids-on-40-locations-of-chinese-mobile-company-vivo-in-uttar-pradesh-madhya-pradesh-and-bihar/">उत्तर

प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार में चीनी मोबाइल कंपनी Vivo के 40 ठिकानों पर ED की रेड की खबर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp