Ramgarh : डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल एनटीएस बरकाकाना के छात्रों ने शुक्रवार को सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया. सीआरएस बरकाकाना में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर लोगों को जागरूक किया. कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करना और प्लास्टिक के दुष्प्रभावों से अवगत कराना था. छात्रों ने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से सिंगल यूज प्लास्टिक का पर्यावरण व स्वास्थ्य पर पड़ने वाले हानिकारक प्रभावों को प्रभावी ढंग से दर्शाया. उन्होंने लोगों से अपील की कि दैनिक जीवन में प्लास्टिक के स्थान पर पर्यावरण के अनुकूल विकल्पों को अपनाएं. इस दौरान छात्रों ने सीसीएल कर्मचारियों को कपड़े और कागज से बने थैले भी वितरित किए. साथ ही सीआरएस के महाप्रबंधक को भी कपड़े का थैला भेंट किया. कार्यक्रम में राघव शाह, अश्विक, शिवम, प्रणव भारती, अमानत अली, नमन, आमिर, अदिति, लावण्या, अदा, परवीन, ऋद्धि आनंद, आकांक्षा चौधरी, वंशिका शाह, मयंक, अमोघ, त्वेषा, नव्या तिवारी, इशिता तिवारी, सिजल, प्राप्ति, सृष्टि, चंचल, मानसी कुशवाहा, आयुष, पीयूष, संस्कार, रितेश, वंशिका समेत अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/naxalite-dump-demolished-in-chaibasa-huge-quantity-of-explosives-seized/">चाईबासा
में नक्सलियों के डंप ध्वस्त, भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त

रामगढ़ : छात्रों ने नुक्कड़ नाटक कर प्लास्टिक के प्रति किया जागरूक
