Search

रामगढ़ः DAV बरकाकाना के छात्रों ने कराटे में जीते 10 गोल्ड मेडल

Ramgarh : डीएवी बरकाकाना ने रामगढ़ जिला कराटे चैंपियनशिप में 10 स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय का परचम लहराया है. राधा गोविंद विश्वविद्यालय, रामगढ़ में आयोजित प्रतियोगिता डीएवी बरकाकाना के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 स्वर्ण, 1 रजत व तीन कांस्य पदक विद्यालय के नाम किया. स्कूल के तुशित तुश्या, आयशा अहमद, आर्यन कुमार महतो, राघव शाह, अंशराज सिंह, कनिष्का सिंह, राधिका बास्के, आदित्य सिंहा, अभिनव कुमार व काश्वी मेहता ने स्वर्ण पदक जीतकर अपना लोहा मनवाया. विद्यालय के प्राचार्य मोहम्मद मुस्तफा मजिद ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ शारीरिक मजबूती भी बहुत जरूरी है.  स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है. विद्यालय में नियमित रूप से बच्चों को जूडो और कराटे के लिए प्रशिक्षित किया जाता है. बच्चियों के लिए तो आत्मरक्षा की एक कड़ी के रूप में जुडो कराटे है. यह भी पढ़ें : ">https://lagatar.in/cji-khanna-submits-report-on-verma-cash-scandal-to-president-and-prime-minister/">

 CJI  खन्ना ने वर्मा कैश कांड की रिपोर्ट राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को भेजी
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp