Durvej Alam Ramgarh: सरस्वती पूजा के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन की अध्यक्षता में रामगढ़ थाना रामगढ़ में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों सहित शांति समिति के सभी सदस्यों को कोरोना से बचाव के लिए जारी दिशानिर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से सरस्वती पूजा मनाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए. इसे भी पढ़ें- पीएम">https://lagatar.in/in-virtual-jan-choupal-pm-modis-interacted-with-the-voters-of-up-said-its-time-to-make-a-new-history-by-keeping-the-history-sheeters-out/">पीएम
मोदी की वर्चुअल जन चौपाल, यूपी के वोटरों से हुए रूबरू, कहा, यह हिस्ट्रीशीटर्स को बाहर रख कर नयी हिस्ट्री बनाने का समय अनुमंडल पदाधिकारी ने पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को वैसे क्षेत्रों, जहां सरस्वती पूजा का आयोजन हो रहा है, वहां निरीक्षण करते हुए लोगों को दिशानिर्देशों के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया. अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को किसी भी प्रकार की अफवाह सामने आने पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. कहा कि पूजा के दौरान लाउडस्पीकर का अत्यधिक उपयोग किया जाता है. जिस कारण अन्य नागरिकों और छात्रों को विशेष रूप से कठिनाई होती है. अतः निर्धारित अवधि में ही लाउडस्पीकर का उपयोग हो. यह सभी अधिकारी सुनिश्चित करेंगे. इसे भी पढ़ें- सफलता">https://lagatar.in/success-most-wanted-terrorist-abu-bakr-caught-in-uae-after-29-years/">सफलता
: 29 साल बाद UAE में पकड़ाया मोस्ट वांटेड आतंकी अबु बक्र [wpse_comments_template]
रामगढ़: सरस्वती पूजा को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी ने की बैठक, दिये निर्देश

Leave a Comment