Search

रामगढ़ः ग्रामीण उत्कृष्टता परीक्षा में सफल विद्यार्थी हुए सम्मानित

Ramgarh : रामगढ़ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को बेहतर बहतर अवसर प्रदान करने के लिए चितरपुर प्रखंड के छोटकी पोना स्तिथ राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय में ग्रामीण उत्कृष्टता परीक्षा हुई थी. परीक्षा में विभिन्न विद्यालयों के कक्षा 6 से 12वीं तक के लगभग 400 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था. सफल प्रतिभागियों को सरस्वती पूजा के मौके पर मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि परिवहन आयुक्त प्रवीण प्रकाश शरीक हुए. 


उन्होंने विद्यार्थियों से जीवन में सफल होने के लिए लक्ष्य तय कर आगे बढ़ने की अपील की. कहा कि मुश्किलों से डरें नहीं, सफलता जरूर मिलेगी. उन्हें तकनीक के साथ सावधानी से आगे बढ़ने की सीख दी. कहा कि आज का युग प्रतिस्पर्धात्मक है. इसलिए अपने को काबिल बनाएं. कार्यक्रम का संचालन मोती राम व महेश प्रसाद ने किया. मौके पर अनिल कुमार, मुखिया बसंती देवी,  पंसस सतीश कुमार, समाजसेवी युगेश कुमार महतो, बढ़न राम दांगी, अशोक राम बेदिया, बासुदेव महतो, ओमप्रकाश कुमार, राजेश कुमार, संजय कुमार, राधा महतो, चंद्रदेव महतो, गोविंद कुमार, जीतू महतो, बबलू कुशवाहा सहित अन्य मौजूद रहे.

 

 
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp