की न्यूज डायरी।।06APR।।नौ IPS का ट्रांसफर।।पंचायत चुनाव की अधिसूचना इसी सप्ताह।।बीजेपी का स्थापना दिवस।।UN से क्या बोले जेलेंस्की।।समेत कई खबरें और वीडियो।।
रांची पटना मुख्य मार्ग एनएच 33 पूरी तरह से जाम
टैंकर के पलटने से रांची पटना मुख्य मार्ग एनएच 33 पूरी तरह से जाम हो गया है. जानकारी के मुताबिक एलपीजी गैस लदा टैंकर अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए सड़क के बीचों बीच पलट गया. हालांकि राहत की बात यह है कि टैंकर लीक नहीं हो रही है. अगर घटना के बाद टैंकर लीक हो जाता तो बड़ी दुर्घटना घट सकती थी. इसे भी पढ़ें - रांची">https://lagatar.in/ranchi-dc-held-a-meeting-with-educational-institutions-and-government-agencies-gave-instructions/">रांचीडीसी ने शैक्षणिक संस्थान व सरकारी एजेंसियों संग की बैठक, दिये निर्देश
तीन क्रेन की मदद से टैंकर को हटाया गया
सूचना मिलते ही रामगढ़ पुलिस और एन एच आई मौके पर पहुंची और संयुक्त प्रयास से लगभग 3 घंटे की मशक्कत के बाद टैंकर हटाया गया. टैंकर हटाने के लिए तीन क्रेन बुलाया गया था. जिसके बाद रांची पटना मुख्य मार्ग nh-33 पर आवागमन शुरू हो गया. इसे भी पढ़ें - पलामू">https://lagatar.in/palamu-elder-committed-suicide-by-hanging-himself-in-his-house/">पलामू: बुजुर्ग ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली [wpse_comments_template]

Leave a Comment