Ramgarh : टाटा स्टील फाउंडेशन ने गेनवेल कॉमोसेल्स के सहयोग से वेस्ट बोकारो स्थित फाउंडेशन परिसर में ज्योति फेलोशिप पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया. समारोह 120 प्रतिभाशाली व मेधावी छात्रों को ज्योति फेलोशिप देकर सम्मानित किया गया. सभी चयनित विद्यार्थी कक्षा 7 के थे. इनका चयनए परीक्षा के माध्यम से किया गया. कुल 659 प्रतिभागियों में से 120 छात्र अपने उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के आधार पर चयनित किए गए. प्रत्येक छात्र को 6,000 रुपए फेलोशिप राशि प्रदान की गई. समारोह में गेनवेल कॉमोसेल्स के जेनरल मैनेजर दीपक दासगुप्ता, टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन के चीफ (क्वारी-एसईबी) नरेंद्र कुमार गुप्ता, यूनिट लीड आदित्य सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे. फाउंडेशन के ट्राइबल आइडेंटिटी हेड जिरेन जेवियर टोपनो ने कहा कि ज्योति फेलोशिप कार्यक्रम केवल आर्थिक सहायता तक सीमित नहीं है बल्कि यह वैसे छात्रों के लिए समान अवसर सृजित करने की कंपनी की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है. उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में ज्योति फेलोशिप कार्यक्रम के तहत रामगढ़ जिले के मांडू प्रखंड व बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड के 704 प्रतिभाशाली छात्रों को शैक्षणिक सहायता प्रदान की जा चुकी है. इसके तहत कुल 77.90 लाख रुपए की फेलोशिप वितरित की गई है. यह भी पढ़ें : ">https://lagatar.in/hearing-on-madhu-kodas-petition-cbi-asked-for-time-from-hc-for-debate/">
मधु कोड़ा की याचिका पर सुनवाई, सीबीआई ने HC से बहस के लिए मांगा समय

रामगढ़ः टाटा स्टील फाउंडेशन ने 120 छात्रों को दी 'ज्योति फेलोशिप'
