Ramgarh : रामगढ़-रांची मार्ग पर चुट्टूपालू घाटी में बुधवार की रात करीब 9.25 बजे तेज रफ्तार बस ने एक किशोरी को कुचल दिया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बस रांची से रामगढ़ की ओर जा रही थी. आक्रोशित लोगों ने बस में आग लगा दी. बस धू-धूकर जलने लगी. आग इतनी तेज थी कि सड़क पर आवागमन बाधित हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सड़क को एक तरफ से बंद कर दूसरी लेन से यातायात चालू कराया. दमकल टीम घटनास्थल पर पहुंच कर आग बुझाने में जुटी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment