Ramgarh: गोला प्रखंड के विभिन्न इलाकों में इन दिनों हाथियों का आतंक बढ़ गया है. इससे लोग परेशान हैं. पिछले कई दिनों से हाथियों के झुंड खेतों में लगी फसलों को रौंद कर बर्बाद कर रहे हैं. इसके अलावा कई घरों को को भी तोड़ दिया है. फसल की बर्बादी और घर तोड़ने से किसानों के साथ-साथ आम ग्रामीण भी परेशान हैं. हाथियों के आतंक से भयभीत लोग रात भर जगे रहते हैं. बीते 15 दिसंबर से लेकर अब तक हाथियों के कुचलने से दो लोगों की मौत भी हो चुकी है. साथ ही कई लोग घायल भी हो गये हैं. लेकिन इसे लेकर वन विभाग गंभीर नहीं है. ग्रामीणों में इसे लेकर काफी आक्रोश है. ग्रामीणों का कहना है कि हाथियों को भगाने में वन विभाग की कोई भी ठोस पहल नहीं देखने को मिलती है. जब हाथी आता है तब वन विभाग टॉर्च और पटाखों का वितरण खानापूर्ति कर देती है. यह समस्या का समाधान नहीं है. इसे भी पढ़ें- इस">https://lagatar.in/modi-government-will-sell-36-government-companies-this-year/">इस
साल 36 सरकारी कंपनियों को बेच देगी मोदी सरकार घटनाक्रम इस प्रकार है - -15 दिसम्बर को गोला के मुरपा गांव में खलिहान में रखे धान को बर्बाद करते हुए गोलक महतो को कुचल कर हाथियों ने मार डाला था. -29 दिसम्बर को गोला के कुसुम डीह जंगल में हाथियों के झुंड ने एक 9 वर्ष के किशोर रोशन कुमार को उसके मां के सामने ही बड़ी बेहरहमी से पटक-पटक कर मार डाला था. -2 जनवरी को गोला के कुम्हरदग्गा, बिषा, उलादग्गा और अवराहडीह सहित कई गांवों में हाथियों के झुंड से बिछड़ी एक गर्भवती हथिनी ने आतंक मचाया था. हथिनी बच्चे को जन्म देने के लिए सुरक्षित स्थान खोज रही थी. इस क्रम में कई घरों व दुकानों को नुकसान पहुंचायी थी. -3 जनवरी को गोला के सिंह मोहल्ला में हाथियों के झुंड ने उत्पात मचाया था. -4 जनवरी को गोला के नावाडीह के साडम में हाथियों के झुंड ने कई मकानों को ध्वस्त कर दिया था. घर के अंदर रखे कई क्विंटल अनाज को हाथियों ने चट कर दिया था. इसे भी पढ़ें- BIG">https://lagatar.in/big-breaking-pm-modis-convoy-stuck-for-15-20-minutes-ferozepur-rally-canceled-home-ministry-seeks-reply-from-cm-channi/">BIG
BREAKING : पीएम मोदी का काफिला 15-20 मिनट फंसा, फिरोजपुर रैली रद्द, गृह मंत्रालय ने सीएम चन्नी से मांगा जवाब [wpse_comments_template]
रामगढ़: गोला में हाथियों का आतंक, ग्रामीणों में आक्रोश

Leave a Comment