Search

रामगढ़: घर में पंखे से लटका मिला युवती का शव, पड़ताल में जुटी पुलिस

Ramgarh: बरकाकाना थाना क्षेत्र के सीसीएल आवासीय क्वार्टर में एक युवती का शव पंखे से लटका मिला है. युवती उर्मिला कुमारी रामगढ़ कॉलेज में बीए पार्ट 2 की छात्रा थी. और उसके पिता सीसीएल">https://en.wikipedia.org/wiki/Central_Coalfields">सीसीएल

में सिक्युरिटी गार्ड का काम करते हैं. घरवालों ने शव देखकर स्थानीय बरकाकाना ओपी प्रभारी रौशन कुमार को इसकी सूचना दी. जिसके बाद बरकाकाना पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसे भी पढ़ें- दोपहर">https://english.lagatar.in/afternoon-news-diary-%e0%a5%a54-april%e0%a5%a5-aiims-warning-things-like-britain-may-happen-in-india-need-of-mini-lockdown-read-12-news-of-india-and-abroad-and-jharkhand/45310/">दोपहर

की न्यूज डायरी ॥4 अप्रैल ॥ एम्स की चेतावनी: भारत में हो सकते हैं ब्रिटेन जैसे हालात, मिनी लॉकडाउन की जरूरत ॥ पढ़ें, देश-विदेश और झारखंड की 12 खबरें [caption id="attachment_45391" align="aligncenter" width="600"]https://english.lagatar.in/wp-content/uploads/2021/04/WhatsApp-Image-2021-04-04-at-15.36.53.jpg"

alt="पंखे से फंदा लगाकर युवती ने दी जान" width="600" height="400" /> पंखे से फंदा लगाकर युवती ने दी जान[/caption]

वजह का पता नहीं, जांच में जुटी पुलिस

सुकरा उरांव की 21 वर्षीय बेटी उर्मिला कुमारी का शव घर में पंखे से लटका मिला है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घरवालों और आस-पास के लोगों से पूछताछ की है. लेकिन अभी युवती के जान देने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि युवती कुछ दिनों से उदास रहती थी. हालांकि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. शव को देख बरकाकाना ओपी प्रभारी रौशन कुमार ने बताया कि, प्रथम दृष्ट्या ये फांसी लगाकर खुदकुशी का मामला प्रतीत होता है. इसे भी पढ़ें- सुबह">https://english.lagatar.in/morning-news-diary-04-april-news-box-how-many-cororna-patient-in-jharkhand-and-deaths-of-corona-patient-where-was-holi-celebrating-halfway-apart-from-this-read-in-one-click-read-20-news-of-election/45228/">सुबह

की न्यूज डायरी ।।04 अप्रैल ।। खबरों का पिटारा – झारखंड में कोरोना के कितने मरीज-कितने की हुई मौत । कहां अर्धनग्न होकर मना रहे थे होली । इसके अलावा एक क्लिक में पढ़ें, चुनाव, राजनीति, सरकार, अपराध व समाज की 20 खबरें पढ़ें ।

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp