Search

रामगढ़ : सेंट्रल प्रभारी पदाधिकारी ने विकास कार्यों और योजनाओं का निरीक्षण किया. दिये दिशा निर्देश

Ramgarh : संयुक्त सचिव, रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार सह सेंट्रल प्रभारी पदाधिकारी आकांक्षी जिला कार्यक्रम रामगढ़  चंद्राकर भारती ने दो दिवसीय रामगढ़ दौरे के दूसरे दिन जिले के मांडू प्रखंड अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों तथा योजनाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान श्री भारती ने मांडू प्रखंड अंतर्गत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया. मौके पर उन्होंने विद्यालय में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का जायजा लेते हुए वहां पढ़ रहे छात्रों से विद्यालय के माध्यम से उसे मिल रहे लाभ सहित अन्य विषयों पर चर्चा की. वहीं उन्होंने जिला कल्याण पदाधिकारी को आवासीय विद्यालय का संचालन और भी अच्छे तरीके से करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए. इसे भी पढ़ें-रामगढ़">https://lagatar.in/ramgarh-girls-team-leaves-for-ranchi-for-chief-ministers-invitation-football-competition/">रामगढ़

: मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता के लिये बालिका टीम रांची के लिये रवाना

कार्यों को जल्द पूरा करने का  निर्देश

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/00221.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत गोविंदपुर से गरगाली होते हुए इंदिराबार तक बनायी जा रही सड़क में अब तक हो चुके कार्यों का भी निरीक्षण किया और उसे जल्द से जल्द पूरा करने के संबंध निर्देश दिये. वही मांडू प्रखंड अंतर्गत पुण्डी गांव में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल रामगढ़ द्वारा संचालित वाटर सप्लाई स्कीम का निरीक्षण किया. मौके पर उन्होंने कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल से जलापूर्ति योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी ली. साथा ही उन्होंने नियमित रूप से ग्रामीणों को जलापूर्ति करने का निर्देश दिया. इसे भी पढ़े-मेदिनीनगर:">https://lagatar.in/medininagar-mob-lynching-attempt-in-satbarwa-fir-registered-on-five/">मेदिनीनगर:

सतबरवा में मॉब लिंचिंग का प्रयास, पांच पर प्राथमिकी दर्ज

उपलब्ध करायी जा रही शिक्षा की जानकारी ली

इसके अलावे स्वयं सहायता समूह की दीदियों द्वारा मत्स्य पालन के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यो का भी निरीक्षण किया. उन्होंने तोपा पंचायत अंतर्गत श्रमिक प्लस टू उच्च विद्यालय पिंडरा में बच्चों को स्मार्ट क्लास के माध्यम से उपलब्ध करायी जा रही शिक्षा की जानकारी ली.मांडू प्रखंड अंतर्गत कर्मा पंचायत में किसानों द्वारा टपक सिंचाई के माध्यम से की जा रही खेती का निरीक्षण ,रामगढ़ सदर अस्पताल का निरीक्षण और कोरोना की तीसरी लहर  से बचाव के मद्देनजर बनाए गए ऑक्सीजन प्लांट, बच्चों के लिए विशेष वार्ड,स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट सहित अस्पताल में उपलब्ध अन्य सुविधाओं का जायजा लेते हुए महत्वपूर्ण निर्देश दिये.दौरे के दूसरे दिन उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा ने परिसदन रामगढ़ में सेंट्रल प्रभारी पदाधिकारी चंद्राकर भारती से मुलाकात की. इस दौरान भारती ने उपायुक्त रामगढ़ के साथ नीति आयोग द्वारा प्रतिमाह जारी किए जाने वाले डेल्टा रैंकिंग में सुधार तथा निरीक्षण के उपरांत उनके अनुभवों के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp