झगरु पंडित के विचारों जिंदा रखना होगा : सीता सोरेन
Ramgarh : ट्रेनों के रूट बदलने का चेंबर ने किया विरोध, कहा- पूर्व की तरह चलायी जाये दोनों ट्रेनें
Ramgarh : रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने रांची नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस और रांची चोपन एक्सप्रेस के मार्ग को बदलने का पूरजोर विरोध किया है. मालूम हो कि ये दोनों ट्रेने पहले रांची से बाया बरकाकाना चलती थी, उसके मार्ग को बदलकर रेलवे बोर्ड के द्वारा बाया टोरी-लोहरदगा कर दिया गया है. यह विरोध रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यकारिणी सदस्यों की एक बैठक में जताया गया. बैठक में रांमगढ़ क्षेत्र में कई कई घंटे बिजली के ना रहने पर व्यापारियों को हो रही दिक्कतों पर भी चर्चा की गयी. कहा गया कि चेंबर इस सम्बंध में अधिकारियों को पत्र लिखेगा. साथ ही चेंबर क्षेत्र के सांसद,विधायकों,डीआरएम धनबाद,डीआरएम रांची,एडीआरएम बरकाकाना,डीसी, रामगढ़ एसडीओ के नाम पत्र देकर विरोध प्रकट करेगा. बताया गचा कि चेंबर कॉमर्स अध्यक्ष पंकज तिवारी ने इसके लिये एक टीम का गठन किया है. जो उपरोक्त व्यक्तियों से मिलकर चैम्बर कॉमर्स रूट परिवर्तन का विरोध पत्र सौंपेगा. चेंबर भवन में उपस्थित सभी सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि रेल मंत्रालय राजधानी एक्सप्रेस को कम से कम 4 दिन इस क्षेत्र से चलाएं. अध्यक्ष पंकज तिवारी ने कहां कि बरकाकाना जंक्शन रामगढ़ तथा आसपास के जिले का सबसे निकटतम एवं महत्वपूर्ण स्टेशन है. इस रूट से हजारों की संख्या में व्यापारी एवं अन्य लोगों का आवागमन होता रहता है. साथ ही साथ छोटे छोटे व्यवसाय कर लोग अपने जीविकोपार्जन करते हैं. बड़ी दूर-दूर से लोग सब्जी इत्यादि बेचने के लिए ट्रेन के माध्यम से आते हैं परंतु अचानक से इन ट्रेनों का रूट परिवर्तन कर देना कतई न्यायसंगत नहीं है. उन्होंने पूर्व की भांति इन दोनों ट्रेनों को चलाने की मांग की एवं कहा कि जरूरत पड़ी तो इसके लिए जन सहयोग के माध्यम से आंदोलन भी चेंबर करेगा. इसे भी पढ़ें-दिवंगत">https://lagatar.in/have-to-keep-alive-the-thoughts-of-late-jhagaru-pandit-sita-soren/">दिवंगत
झगरु पंडित के विचारों जिंदा रखना होगा : सीता सोरेन
झगरु पंडित के विचारों जिंदा रखना होगा : सीता सोरेन

Leave a Comment