Search

रामगढ़ : किन्नरों ने बड़ी रकम की मांग की, भड़के दुकानदार, लाठी-डंडे से की पिटाई

Ramgarh : किन्नरों की एक टोली द्वारा भुरकुंडा स्थित दुकानदारों से बड़ी रकम मांगने के बाद दुकानदार भड़क गए और किन्नरों को दौड़ा-दौड़ा कर डंडे से पिटाई करने लगे. बताया गया कि 8 - 10 की संख्या में किन्नरों द्वारा भुरकुंडा में घूम घूम कर दुकानदारों से पैसे मांग कर रहे थे. दुकानदार स्वेच्छा से 50 और सौ रुपये देने को तैयार थे, लेकिन किन्नरों ने दो हजार से लेकर पांच हजार रुपये तक की बड़ी रकम दुकानदारों से मांग की. इसे भी पढ़ें-राज्य">https://lagatar.in/preparation-to-keep-large-population-of-the-state-away-from-its-rights-and-reservation-sudesh-mahto/">राज्य

की बड़ी आबादी को उसके अधिकार और आरक्षण से दूर रखने की तैयारी :  सुदेश महतो दुकानदार द्वारा  रकम नहीं देने पर उसके साथ नोक झोंक करने लगे. इसके बाद सभी दुकानदार एकजुट हो गए और किन्नरों को सड़क पर खदेड़ना शुरू कर दिया. दुकानदारों ने किन्नरों को खदेड़ते समय डंडे से पिटाई की. इस पूरे मामले के बाद दुकानदारों ने इसकी सूचना स्थानीय भुरकुंडा पुलिस को दी और पुलिस से सुरक्षा को लेकर गुहार लगायी है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp