Ramgarh : विपरीत दिशा से आ रही एंबुलेंस से बाइक की जोरदार टक्कर हो गयी. टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी और एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. घटना रामगढ़ जिले के उरीमारी ओपी क्षेत्र के पसेरिया घाटी में हुई. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को आनन-फानन में पतरातू स्थित अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरा घायल युवक शंभू उरांव को बेहतर इलाज के लिए रामगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद उरीमारी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मोटरसाइकिल और एंबुलेंस को जप्त कर अपने साथ थाना ले आई.
इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर: रात को दरवाजा खोलकर सोना महंगा पड़ा, हो गयी चोरी
Leave a Reply