Search

रामगढ़ : मंत्री ने कहा- शोषित, गरीब, पिछडों की आवाज थे शहीद मंजुरूल हसन खान

Ramgarh :  चितरपुर स्थित रविदास मुहल्ला के समीप रविवार को पूर्व विधायक शहीद मंजुरूल हसन खान का 50वां शहादत दिवस मनाया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन अंसारी तथा विशिष्ट अतिथि के रुप में  रामगढ़ विधायक ममता देवी, हजारीबाग के पूर्व सांसद भुनेश्वर प्रसाद मेहता, बड़कागांव के पूर्व विधायक रमेन्द्र कुमार, पूर्व विधायक अर्जुन राम, कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर मौजूद थे. मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि शहीद मंजुरूल हसन खान गरीबों,  शोषितों तथा पिछडों को उनका हक और अधिकार दिलाने का कार्य करते थे. साथ ही उन्होंने महाजनी प्रथा के खिलाफ भी आवाज बुलंद करने का काम किया था. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-father-accused-of-burying-son-alive-mothers-complaint-to-police-accused-arrestedlagatar/">धनबाद

: पिता पर बेटे को जिंदा दफनाने का आरोप, मां के पुलिस से की शिकायत, आरोपी गिरफ्तार हफीजुल हसन ने कहा कि विकास के लिए कल्याण विभाग से 252 करोड़ की राशि उपलब्ध करायी गयी है. जिसमें 100 करोड़ रुपये कब्रिस्तान घेराव योजना  और 300 करोड़ रुपये खेल के लिए दिये गये हैं. ताकि ग्रामीण प्रतिभा का उदय हो सके. आगे कहा कि पारा शिक्षकों को सहायक शिक्षक बनाया गया है. साथ ही उनका मानदेय भी बढ़ाया गया है. इसके अलावे जल्द ही 1932 खतियान भी लागू किया जाएगा. इसे भी पढ़ें-रांची">https://lagatar.in/ranchi-asi-showed-bravery-chased-and-caught-the-criminal-who-was-running-away-after-shooting-the-young-man/">रांची

:  ASI ने दिखाई बहादुरी, युवक को गोली मारकर भाग रहे अपराधकर्मी को खदेड़ कर पकड़ा सभा को हजारीबाग के पूर्व सांसद भुनेश्वर प्रसाद मेहता, बड़कागांव के पूर्व विधायक रमेन्द्र कुमार, पूर्व विधायक अर्जुन राम, कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर आदि ने भी संबोधित किया.  मुख्य अतिथि द्वारा शहीद मंजूर चौक का उदघाटन शिलापट का अनावरण कर किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जहीरुल हसन खान व संचालन चितरपुर 20 सूत्री अध्यक्ष जकाउल्लाह ने किया. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp