रामगढ़ : सीएचपी में बंद पड़ी खदान की चाल धंसी, अवैध कोयला उत्खनन कर रहे तीन लोग घायल
Ramgarh : जिले के सिरका सीएचपी क्वायरी एक में बंद पड़े खदान में शुक्रवार को चाल धंस गयी. यह घटना रामगढ थाना क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल के सिरका सीएचपी की है. चाल धंसने से खदान में अवैध कोयला उत्खनन करने वाले तीन लोग घायल हो गये. तीनों घायल महिलाएं हैं और चैनगड्डा निवासी हैं. वहीं एक ग्रामीण की मलबे में दबे होने की आशंका है.

Leave a Comment