Search

रामगढ़ :  सीएचपी में बंद पड़ी खदान की चाल धंसी, अवैध कोयला उत्खनन कर रहे तीन लोग घायल

Ramgarh :  जिले के सिरका सीएचपी क्वायरी एक में बंद पड़े खदान में शुक्रवार को चाल धंस गयी. यह घटना रामगढ थाना क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल के सिरका सीएचपी की है. चाल धंसने से खदान में अवैध कोयला उत्खनन करने वाले तीन लोग घायल हो गये.  तीनों घायल महिलाएं हैं और चैनगड्डा निवासी हैं. वहीं एक ग्रामीण की मलबे में दबे होने की आशंका है.

घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मची

घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. जिसके बाद वहां ग्रामीण एकत्रित हो गये. लोगों की मदद से चाल में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया और इलाज के लिए भेजा गया. जानकारी के अनुसरा, शुक्रवार की अहले सुबह करीब 4  बजे  काफी संख्या में ग्रामीण कोयले का अवैध उत्खनन करने के लिए सीसीएल की बंद पड़ी खदान में घुसे थे. उसी दौरान अचानक चाल धंस गयी और यह घटना हो गयी.  बताया जा रहा है कि तीन घायलों में से 2 को  कमर और पैर में चोट लगी है. जबकि तीसरे का अभी पता नहीं चल पाया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp