की न्यूज डायरी |11 जून | जैक 10वीं-12वीं की परीक्षा रद्द | ठनका से एक की मौत| नशे में मिले दो जवान निलंबित | 75Kg अफीम बरामद | सुशांत के पिता की अर्जी खारिज | सहित अन्य खबरें व कई वीडियो |
बच्चों के स्वास्थ्य एवं भविष्य को ख्याल रखते हुए यह निर्णय लिया गया
रविशंकर राय ने कहा कि हमारे राज्य के बच्चों के स्वास्थ्य एवं भविष्य को ख्याल रखते हुए यह निर्णय लिया गया है. पिछले कई दिनों से जब CBSE की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा को केन्द्र सरकार द्वारा रद्द कर दिया गया था. तो हमारे झारखंड में भी हजारों छात्र छात्राओं को परीक्षा में शामिल नहीं होने के लिए झारखंड अभिभावक संघ ने राज्य के मुख्यमंत्री,शिक्षामंत्री को आवेदन पत्र दिया था. परीक्षा रद्द नहीं करने पर हमारे झारखंड अभिभावक संघ के अध्यक्ष अजय राय जी नेचरणबद्ध आन्दोलन करने का निर्णय लिया था. इसे भी पढ़ें -प्री-मानसून">https://lagatar.in/weather-will-remain-cool-due-to-pre-monsoon-rains/86452/">प्री-मानसूनबारिश से कूल-कूल रहेगा मौसम
सीएम और शिक्षामंत्री का जताया आभार
आज हमारे हजारों छात्र छात्राओं, अभिभावकों की मांग पूरी हुई. अब हमारे झारखंड के छात्र छात्राओं के उपर किसी भी प्रकार का मानसिक दबाव नहीं रहेगा. मैं अपने राज्य के बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुवे झारखंड अभिभावक संघ के रामगढ़ जिला अध्यक्ष रवि शंकर राय ने हजारों छात्र छात्राओं, अभिभावकों, शिक्षाविदो की ओर से राज्य के मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री झारखंड एकेडमिक कॉउन्सिल के सचिव को आभार व्यक्त किया है. इसे भी पढ़ें -लोहरदगा">https://lagatar.in/cid-to-probe-killing-of-three-jjmp-militants-in-lohardaga/86465/">लोहरदगामें JJMP के तीन उग्रवादियों के मारे जाने की जांच करेगी CID [wpse_comments_template]
Leave a Comment