Ramgarh : रामगढ़ जिले के पतरातू प्रखंड के पीरी पंचायत भवन का ताला तोड़ कर चोरों ने हजारों रुपए से सामान पर हाथ साफ किया. घटना में सोमवार रात की है. बरकाकाना ओपी की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चोरी गया समान प्रखंड के सूदूरवर्ती क्षेत्र अरमादाग से बरामद कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ की जा रही थी.
मिली जानकारी के अनुसार, सुबह में ग्रामीणों ने पीरी पंचायत भवन का ताला टूटा हुआ पाया. इसकी सूचना मुखिया नीलम देवी को दी गई. मुखिया ग्रामीणों के साथ पंचायत भवन पहुंची व बरकाकाना ओपी प्रभारी उमाशंकर वर्मा को घटना की जानकारी दी. ओपी प्रभारी ने घटना स्थल पर पहुंच कर छानबीन शुरू की. पंचायत भवन से इनवर्टर, बैटरी, टेबल-कुर्सी, किट बॉक्स, सेनेटरी पैड की सील मशीन समेत अन्य समान गायब मिले.
जांच के क्रम में अरमादाग के ग्रामीणों ने मुखिया व पुलिस को गुप्त सूचना दी कि चोरी का समान गांव के एक कमरे में रखा हुआ है. इसके बाद ओपी प्रभारी दल-बल के साथ अरमदाग पहुंचे और चोरी गए कई समान को बरामद कर लिया. पुलिस चोरी में लिप्त अन्य लोगों की तलाश में छापेमारी कर रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment