Ramgarh : बरकाकाना ओपी क्षेत्र के बंजारी नगर में चोरों ने एक बंद मकान में चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. बंद घर से डेढ़ लाख रूपये नकद सहित जेवरातों की चोरी हुई है. इस संबंध में मकान मालिक किशोरी राम के पुत्र करण कुमार ने बरकाकाना ओपी में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. घटना के संबंध में बताया गया कि बीते 10 अप्रैल को करन कुमार अपने पूरे परिवार के साथ बड़े भाई के ससुराल कोलकाता गये थे. इसे भी पढ़ें-बिहार">https://lagatar.in/bihar-encounter-with-sand-mafia-in-bihta-12-jcbs-seized-32-criminals-caught/">बिहार
: बिहटा में बालू माफिया के साथ मुठभेड़,12 जेसीबी जब्त, 32 अपराधी पकड़ाये 14 अप्रैल को वापस लौटने पर पाया कि दरवाजों के ताले टूटे हुए हैं. अंदर जाने पर घर का सारा सामान बिखरा हुआ मिला. अलमारी का भी ताला टूटा हुआ पाया गया. घरवालों ने बताया कि बेटी के विवाह के लिए डेढ़ लाख नकद, तीन सोने की चेन, सोने के दो झुमके, दो टॉप्स, दो नथिया, दो मांगटीका, दो चांदी के पायल, चार जोड़ी सोने की अंगूठी, कान की बाली चोरी चली गयी है. मामले को लेकर बरकाकाना पुलिस घटनास्थल पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है. [wpse_comments_template]
रामगढ़ : बंद मकान में चोरी, डेढ़ लाख रुपये नकद सहित जेवर ले गये

Leave a Comment