Ramgarh : रामगढ़ जिले के पतरातु स्थित पिकनिक स्पॉट से पुलिस ने शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दो युवकों को गिरफ्तार किया है. युवकों ने स्वीकार किया है कि पिछले 31 दिसंबर की रात बिरसा मार्केट स्थित एमजेड नामक मोबाइल दुकान में हुई चोरी में वे शामिल थे. युवकों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी गए मोबाइल समेत अन्य सामाम बरामद कर लिया है.
यह जानकारी पतरातू एसडीपीओ गौरव गोस्वामी ने अनुमंडल पुलिस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पतरातू के तालाटांड़ पिकनिक स्पॉट पर कुछ संदिग्ध युवक चोरी के इरादे से घूम रहे हैं. इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को पकड़कर थाना लाई. पकड़े गए युवकों की पहचान तालाटांड पेट्रोल पंप के पास रहने वाले राज भुईया उर्फ राज कुमार व सुमित कुमार के रूप में हुई.
पूछताछ में दोनों ने बताया कि एमजेड मोबाइल दुकान से चोरी किये गए सामान को उनलोगों ने कटुआ कोचा के जंगल में छिपाकर रखा है. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने जंगल से 16 मोबाइल फोन, 14 हेड फोन, 1 स्मार्ट वाच, 2 चार्जर व 3 ब्लूटुथ स्पीकर बरामद किया है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ पतरातु थाना में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया. छापेमारी टीम में पतरातू अंचल पुलिस इंस्पेक्टर सत्येन्द्र कुमार सिंह, प्रभारी थाना प्रभारी शिवा कच्छप, एसआई विक्रम तिग्गा, एएसआई अर्जुन ठाकुर व जवान शामिल थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment