Ramgarh : भुरकुंडा रोड सेल के शहरी क्षेत्र के प्रतिनिधि को गोली मारने की धमकी दिये जाने की सूचना है. इसे लेकर भुरकुंडा ओपी क्षेत्र के जवाहर नगर निवासी रेवती रमण ने थाना में मामला दर्ज कराया है. उन्होंने दर्ज शिकायत में कहा कि वर्तमान में मैं भुरकुंडा रोड सेल शहरी क्षेत्र का प्रतिनिधि हूं. बीते दस जून को मेरे मोबाईल नम्बर 700** 29341 पर मोबाईल नम्बर 997**18799 से दो बार फोन कर मुझे धमकाया गया.
सरोज झा को रोड सेल का अध्यक्ष बनाया तो गंभीर परिणाम भुगतना होगा
धमकी दाी गयी कि सरोज झा के साथ काम नहीं करना है नहीं तो सरोज झा को तो गोली मारेंगे ही, तुमको भी गोली मारेंगे. तुमलोग अगर सरोज झा को रोड सेल का अध्यक्ष बनाया तो गंभीर परिणाम भुगतना होगा. फोन करने वाला धमकी देते हुए गंदी गंदी गाली दे रहा था और बार-बार जान से मारने की धमकी दे रहा था.
[wpse_comments_template]