Search

रामगढ़ : पानी से भरे गड्ढे में गिरने से तीन बच्चों की मौत, गांव में पसरा मातम

Ramgarh : बरकाकाना थाना क्षेत्र के उरलुंग गांव  में एक बड़ा हादसा हो गया है. जहां पानी से भरे गड्ढे में गिरने से तीन बच्चों की मौत हो गयी है. इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. इसे भी पढ़ें -मुठभेड़">https://lagatar.in/after-the-encounter-15-naxalites-including-ravindra-ganjhu-a-reward-of-15-lakhs-fled-from-the-forest-the-police-released-the-photo/">मुठभेड़

के बाद 15 लाख के इनामी रविंद्र गंझू समेत 15 नक्सली जंगल से भागे, पुलिस ने जारी किया फोटो 

सभी बच्चें घर से खेलने की बात कहकर निकले थे

घटना के संबंध में बताया जाता है कि कल शाम तीनों बच्चे खेलने के लिए घर से निकले थे, लेकिन देर शाम तक जब उनकी घर वापसी नहीं पहुंचे, तो परिवार और ग्रामीणों के द्वारा बच्चों की खोजबीन शुरू की गई.  इसी दरमियान परिजन उस गड्ढे के समीप पहुंचे जहां बच्चे की चप्पल और कपड़े गड्ढे के बगल में मिला. जब गड्ढे में खोजबीन की गई तो तीनों बच्चों का शव बरामद हुआ. इसे भी पढ़ें -">https://lagatar.in/impact-of-russia-ukraine-war-cryptocurrency-investors-pockets-lighten-elon-musks-net-worth-below-200-billion/">

 Russia Ukraine War का असर, Cryptocurrency निवेशकों की जेब हल्की हुई,  Elon Musk की नेटवर्थ 200 बिलियन डॉलर से नीचे     

बारिश के कारण गड्ढों में भरा पानी 

आशंका जतायी जा रही है कि तीनों बच्चों की मौत पानी से भरे गड्ढ़े में डूबने के कारण हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि रेल निर्माण के दौरान पटरी को ऊंचा करने के उद्देश्य आसपास की मिट्टी काटी गई थी. जिस कारण यहां गड्ढे बन गया है. जहां बारिश के कारण उसमें पानी भर गये है. जहां डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गयी है.  मृतक बच्चों में दो बच्चे भाई बहन है और एक अन्य बच्चा गांव का है. मृतकों में शैली कुमारी 9 वर्षीय , सुजल उरांव 6 वर्षीय , कृति कुमारी 8 वर्षीय बतायी जा रही है. इसे भी पढ़ें -ED">https://lagatar.in/ed-files-case-against-lalu-confiscation-will-be-done-by-detecting-illegal-properties/">ED

ने लालू के खिलाफ दर्ज किया केस, अवैध संपत्तियों का पता लगाकर होगी जब्ती [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp