Ramgarh: मायल स्थित केंदुआटांड़ मंदिर में शनिवार से तीन दिवसीय श्री श्री 1008 श्री राम दरबार प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. इसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है. इसकी शुरुआत शनिवार से भव्य कलश यात्रा से होगी. इस दौरान 1001 महिलाएं कलश यात्रा में शामिल होकर दामोदर नदी तट से जल उठाकर मंदिर परिसर पहुंचेंगे.
इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल व विशिष्ट अतिथि रामगढ़ जिप अध्यक्ष सुधा देवी, पूर्व विधायक सुनीता चौधरी मौजूद रहेंगे. इसके अलावे रविवार को वेदी पूजन और 14 को प्राण प्रतिष्ठा, पूजन, यज्ञ पुर्णाहुति, महाआरती एवं भव्य भण्डारा का आयोजन किया जाएगा.
साथ ही पुरुलिया से कीर्तन मंडली द्वारा तीन दिनों तक अखंड हरिकीर्तन का आयोजन किया गया है. इसके अलावे प्रत्येक दिन प्रवचनकर्ताओं द्वारा प्रतिदिन प्रवचन रूपी अमृत वाणी प्रस्तुत करेंगे. वहीं अंतिम दिन पवन सारेगामा जागरण मंडली द्वारा भव्य जागरण व झांकी प्रस्तुत करेंगे.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के संरक्षक भोला राम महतो, अध्यक्ष रिझु महतो सचिव देवकी महतो, कोषाध्यक्ष सूबेदार महतो, किशोर महतो, अनिल महतो, टुकन महतो, जयनंदन महतो, सूबेदार महतो, सुनील महतो, शंकर महतो, रिझु महतो, गौतम महतो, उमेश महतो, नीतीश महतो, तारकेश्वर महतो, गजेंद्र महतो, अशोक महतो, कृष्णा महतो, बलराम महतो, नरेश महतो, चन्की महतो, सुकर महतो, जागेश्वर महतो समेत कई लोग जुटे हुए हैं.
इसे भी पढ़ें – मुंबई हमले का आरोपी तहव्वुर राणा 18 दिनों की NIA रिमांड पर, आज से शुरू होगी पूछताछ