Ramgarh: रामगढ़ थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों में हुई सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की मौत हो गई. पहली घटना एनएच-23 छत्तरमांडू स्थित रामगढ़ कोर्ट के समीप की है. जहां बाइक सवार को तेज रफ्तार वैगनआर कार जेएच02वाई-8917 ने जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में बाइक सवार पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद मेदांता रेफर कर दिया गया. अस्पताल में इलाज के दौरान पिता-पुत्र की मौत हो गई. मृतकों में रामगढ़ प्रखंड के कुंदरूकला गांव निवासी भीम महतो (55 ) तथा उसका बेटा प्रदीप कुमार मेहता (22) शामिल है. दोनों बाइक संख्या जेएच02एएल-4753 से सब्जी बेचने सुबह करीब चार बजे रामगढ़ डेली सब्जी मार्केट आ रहे थे.
दूसरी घटना रांची-पटना मार्ग एनएच 33 के चुटूपालू घाटी में हुई. जहां रांची की ओर से आ रहे तेज रफ़्तार ट्रेलर ने पीछे से एक ट्रेलर को जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे ट्रेलर में बैठे चालक व खलासी बुरी तरह दब गए. पुलिस ने केबिन में फंसे चालक व खलासी को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला, मगर तबतक चालक की मौत हो गई थी. दुर्घटना में घायल खलासी सुभाष कुमार को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में रिम्स रेफर किया गया है.
इसे भी पढ़ें : गिरफ्तारी के बाद PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप को लाया गया रांची, एनआईए करेगी पूछताछ