Search

रामगढ़ : अवैध चिप्स लदा तीन व बालू लदा एक हाइवा जब्त

Ramgarh: जिला खनन पदाधिकारी निशांत अभिषेक के नेतृत्व में मंगलवार रात जांच अभियान चलाया गया. इस क्रम में गोला-रामगढ़ मुख्य मार्ग पर करीब 700 सीएफटी अवैध स्टोन चिप्स लदा एक हाइवा (जेएच 02 ए क्यू 6163), रामगढ़-हजारीबाग राष्ट्रीय मार्ग पर करीब 800 सीएफटी अवैध स्टोन चिप्स लदा दो हाइवा (बीआर 02 जीसी 8265 और बीआर 02 जीसी 8465) और बरकाकाना-रामगढ़ मुख्य मार्ग पर करीब 600 सीएफटी अवैध बालू लदा एक हाइवा (जेएच 02 बीएम 9201) जब्त किया गया. चारों हाइवा को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. कार्रवाई के लिए डीसी के न्यायालय में अनुशंसा कर दी गई है. इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-sdo-inspected-mgm-hospital-reprimanded-after-seeing-parking-arrangement/">जमशेदपुर

: एसडीओ ने एमजीएम अस्पताल का किया निरीक्षण, पार्किंग व्यवस्था देख लगाई फटकार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp