Search

रामगढ़:  रेलवे की ओएचई तार चोरी के मामले में तिलैया का हर्ष गिरफ्तार

 Ramgarh: कई दिनों से बोकारो थर्मल क्षेत्र में रेलवे के सामान की चोरी हो रही थी. इसे लेकर रेलवे पुलिस परेशान थी. ओएचई तार की हो रही चोरी को रोकने के लिए रेलवे को धनबाद रेल मंडल कमांडेंट हेमंत कुमार ने विशेष टीम का गठन किया. टीम में आरपीएफ और सीआईबी के सदस्य शामिल थे. गठित टीम के द्वारा अपराधियो की छापेमारी के लिए छापेमारी जारी थी. इस दौरान आरपीएफ पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक आल्टो कार में रेलवे का सामान ले जाया जा रहा है. इसके बाद पुलिस मुस्तैद हो गई. घेराबंदी कर तत्काल करवाई करते हुए टीम ने आल्टो कार को पकड़ लिया. जब कार की तलाशी ली तो कार से रेल सम्पति व नीलम मेटल का पर्चा मिला. उसके बाद पुलिस ने तिलैया में नीलम मेटल्स में छापा मारा. पुलिस को वहां भारी मात्रा में रेलवे संपत्ति बरामद किया. वहीं कबाड़ी दुकान संचालक के साला हर्ष कुमार शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार  कर जेल भेज दिया. टीम में हजारीबाग टाउन के आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज कुमार, हजारीबाग रोड स्टेशन इंस्पेक्टर अरुण कुमार, कोडरमा आरपीएफ इंस्पेक्टर जवाहर लाल और आरपीएफ इंस्पेक्टर बरकाकाना एसआई निरंजन कुमार शामिल थे. इसे भी पढ़ें-रामगढ़:">https://lagatar.in/ramgarh-woman-commits-suicide-in-barkakana-due-to-family-tension/16609/">रामगढ़:

पारिवारिक तनाव के कारण बरकाकाना में महिला ने की आत्महत्या  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp